Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस ने पकड़ा अबैध शराब का जखीरा

पुलिस ने पकड़ा अबैध शराब का जखीरा

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी संख्या में “बब्बर शेर” ब्रांड की 30 पेटी अबैध नकली शराब के साथ शातिर शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है|
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मोहल्ला मेमरान टैगोर कालोनी निवासी नकली शराब बनाने के पुराने कारोबारी रनवीर सिंह चौहान पुत्र गंगा सिंह को दबोच लिया| पुलिस को उसके पास से 30 पेटी नकली शराब (1350) शीशी अबैध निर्मित शराब बरामद हुई|इसके साथ ही साथ 11 पिपिया में 220 लीटर अबैध स्प्री,3 शीशी केमिकल (फ्लेवर),2000 पीस रेपर.खाली शीशी 5 हजार पीस,ढक्कन 5 हजार पीस,पैकिंग मशीन,खाली ड्रम,एक दिल्ली नम्बर की बेगनार कार बरामद हुई|थाने में एसपी अनिल मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शराब बनाने का पुराना कारोबारी है| जिसके चलते पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे दबोचा लिया|
इस दौरान सीओ सिटी रामलखन सरोज,प्रभारी निरीक्षक डॉ0 विनय राय,बजरिया चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार.रायपुर चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments