फर्रुखाबाद:(राजेपुर)दुकान परपॉलीथिन में गेरू भरने को लेकर दुकानदार व ग्राहकों में जमकर जूतमपैजार हो गयी| इसके बाद लाठी-डंडे भी चले| पुलिस ने तीन को हिरासत में भी ले लिया|
राजेपुर तिराहे पर राकेश कुमार की परचून की दुकान है| उस पर उनका पुत्र ब्रजेश भी बैठता है| बुधवार को ग्राम चित्रकूट निवासी महिला प्रीती अपने भाई राहुल व रिंकू पुत्र सुरेश के साथ दुकान पर गेरू लेनें गयी थी| उसने दुकानदार को 500 रूपये का नोट देकर दो किलो गेरू माँगा| जिस पर दुकानदार ने उसे एक पन्नी दी और गेंरू भरने को कहा|लेकिन प्रीती ने एक और पन्नी देंने की बात कही| जिस पर विवाद होगया|दोनों पक्ष में जमकर चप्पल व लाठी डंडे चले| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और तीन को थाने ले आयी|
पुलिस ने जाँच पड़ताल की बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने पर उन्हें छोड़ दिया गया|घटना के बाद उपनिरीक्षक डोरीलाल आदि ने पैदल गस्त किया|