फर्रुखाबाद:होली का पर्व आते ही बाजार सज गए हैं। बाजारों में दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ लगी है। होली से एक दिन पहले मंगलवार को ग्राहकों की भीड़ बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली|
जिले में होली का पर्व गुरुवार को मनाया जायेगा|जिसके चलते बाजार भी रंगे हुए नजर आने लगे हैं। बाजार में रंग बिरंगे गुलाल और पिचकारी के अलावा गुजिया के हार और मेवा से दुकानें सजी हुई है। मंगलवार को बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ रही|
रेलवे रोड पर गुलाल, रंग और पिचकारी के विक्रेता दिनेश कुमार ने होली पर बाजार पहले मंदा रहा है। एक-दो दिन से ग्राहकों की भीड़ बढ़ने से तेजी आई है। मंगलवार को होली से एक दिन पहले ग्राहकों की भीड़ अधिक होने की उम्मीद है, जिसके चलते कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया अलग-अलग तरह की पिचकारी गुब्बारे और अन्य आकर्षक आइटम आए हैं। प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपये से 350 रुपये तक की उपलब्ध है।
टैंक के रूप में पिचकारी 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध है। इसके अलावा फैंसी पाइप की भी बाजार में धूम मची है। बच्चे स्पाइडर मैन, छोटा भीम आदि को बच्चे खूब पसंद कर रहे है।गुलाल भी डेढ़ सौ से लेकर 300 रूपये में उपलब्ध है|