Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाथियों सहित हिंदूवादी से समाजवादी हुए राघव दत्त

साथियों सहित हिंदूवादी से समाजवादी हुए राघव दत्त

फर्रुखाबाद:बीते लम्बे समय से नगर में हिंदुत्व का झंडा लेकर चलने वाले राघवदत्त का अचानक हिंदुत्व से मोहभंग हो गया| वह अपने साथियों के साथ हिन्दूवादी से समाजवादी हो गये| उन्होंने सपा का दामन थाम लिया|
पूर्व में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रहने के बाद भाजपा के सत्ता में आने के बाद उन्होंने बीजेपी की ताल में ताल मिलाना शुरू किया|तकरीबन दो वर्षों तक भाजपा नेताओं की परिक्रमा करने के बाद राघव दत्त मिश्रा ने अपने सहयोगी आदित्य कुमार मिश्रा,अंकित चौबे,सुदीप दुबे,शिवम अवस्थी,राहुल भाटिया,अमित सक्सेना, ठाकुर जयवीर सिंह, अमित पाठक आदि के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के सामने सपा की सदस्यता ग्रहण की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments