Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतालाब में तैरती मिली विवाहिता की लाश,हत्या का आरोप

तालाब में तैरती मिली विवाहिता की लाश,हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीते रविवार की सुबह से लापता विवाहिता का शव उसके ही घर के निकट तालाब में तैरता मिला| पुलिस ने मौके पर पंहुच शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के ग्राम ढीलबल निवासी रवि चौहान पुत्र उदय वीर चौहान का विवाह बीते लगभग तीन वर्ष पूर्व जनपद हरदोई के शाहाबाद हैदरपुर निवासी देवेन्द्र की पुत्री 28 वर्षीय गोल्डी के साथ हुआ था| रवि ने बताया कि बीते रविवार को सुबह लगभग चार बजे गोल्डी घर से गायब हो गयी थी| सोमबार को सुबह उसकी लाश गाँव के ही मान सिंह के घर के सामने तालाब में तैरती मिली|
घटना की सूचना पर मृतका के परिजन मौके पर पंहुचे उन्होंने हत्या करने का आरोप लगाया|सीओ सिटी रामलखन सरोज,प्रभारी निरीक्षक,रायपुर चौकी इंचार्ज रामलखन आदि मौके पर आ गये|उन्होंने जाँच पड़ताल की|रवि व गोल्डी का यह दूसरा विवाह हुआ था| रवि का पूर्व में राजेपुर के एक ग्राम से विवाह हुआ था|वही मृतका गोल्डी का भी पचदेवरा रामनगर से विवाह हुआ था|
उसके बाद दोनों ने यह विवाह कर साथ जीने मरने की कसमे खाई थी|सीओ सिटी ने बताया कि जाँच जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments