Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोटेदार हत्याकांड:गला घोट कर उतारा था मौत के घाट

कोटेदार हत्याकांड:गला घोट कर उतारा था मौत के घाट

फर्रुखाबाद:कोटेदार की हत्या आरोपियों ने गला घोटकर की गयी थी|पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ है|पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में आठ को हिरासत में भी लिया है|जिसने पड़ताल की जा रही है|
शहर कोतवाली के कादरी गेट निवासी चाँदपुर के कोटेदार रामनरेश तिवारी बीते 14 मार्च को चाँदपुर स्थित राशन की दुकान से गायब हो गये थे|उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था| मुन्नी देवी को मौके से मोबाइल,चप्पल,मोबाइल आदि सामान भीतर पड़ा मिला था|दो दिन बाद 16 मार्च शनिवार को आवास विकास के सेक्टर 1 में एक सफेद प्लास्टिक के बोरे में उनका शव पड़ा मिला था| जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था|
पोस्टमार्टम दो डाक्टरों डॉ० सर्वेश यादव व डॉ० सोमेश के पैनल से किया गया|पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी करायी गयी| सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में रामनरेश तिवारी की हत्या गला घोटकर किये जाने की पुष्टि हुई है| शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले| वही पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में आठ लोगों को पुलिस ने उठाया है|शहर कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया की हिरासत में लिए गये लोगों से पूंछतांछ की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments