Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रीकर का लंबी बीमारी के बाद निधन

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रीकर का लंबी बीमारी के बाद निधन

पणजी:लंबी बीमारी के बाद रविवार को गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रीकर का निधन हो गया। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पिछले दो दिनों से उनके स्‍वास्‍थ्‍य की हालत बहुत खराब हो गई थी।
एक साल से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे 63 वर्षीय मनोहर पर्रीकर सबसे पहले 14 फरवरी, 2018 को बीमार पड़े थे। इसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। कुछ दिनों तक उनका अमेरिका में इलाज चला। पिछले साल 15 सितंबर को उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद पर्रीकर 14 अक्टूबर को गोवा लौट आए थे। उन्होंने 29 जनवरी को गोवा के बजट सत्र में भाग लेने के साथ ही अगले दिन राज्य का बजट भी पेश किया। सत्र के अंतिम दिन 31 जनवरी को उन्हें दिल्ली के एम्स में ले जाया गया था। वह पांच फरवरी को गोवा लौट आए।
डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा कि पर्रीकर के ठीक होने की कोई संभावना नहीं है। पर्रीकर की सेहत बिगड़ने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलकर सरकार बनाने का दावा ठोक दिया। इसके बाद से पार्टी राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है।
लोबो ने इस बैठक के बाद कहा कि जब तक पर्रीकर हैं, तब तक गोवा में लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता दयानंद मांद्रेकर ने कहा कि पर्रीकर की हालत लगातार गिर रही है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गोवा के लिए जल्द कोई फैसला लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments