Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराधामाधव की शोभायात्रा में थिरके श्रद्धालु

राधामाधव की शोभायात्रा में थिरके श्रद्धालु

फर्रुखाबाद:नगर में निकाली गयी राधा-कृष्ण की शोभायात्रा का मनोहारी द्रश्य देखकर भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की| भारी भीड़ के साथ यात्रा निकली और नगर भ्रमण किया|
शहर के लोहाई रोड स्थित राधा-श्याम शक्ति मन्दिर से राधा-माधव संकीर्तन मंडल के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी| जिसमे नगर के सैकड़ो लोंगों ने हिस्सा लिया| यात्रा चौक, नेहरु रोड, घुमना व नितगंजा होते हुए रेलवे रोड होते हुए मोहल्ला घमंडी कूंचा राधामाधव मन्दिर पंहुची जंहा आरती के साथ समापन हुआ| शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती उतार स्वागत किया गया|
इस दौरान डॉ० मनोज मल्होत्रा,मनमोहन गोस्वामी,डॉ० दयानन्द,ज्ञान प्रकाश आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments