Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंस्कार भारती की नवींन कार्यकारणी का गठन

संस्कार भारती की नवींन कार्यकारणी का गठन

फर्रुखाबाद:कला व साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की साधारण सभा की बैठक में नवींन कार्य कारणी का गठन किया गया|
नगर के जोगराज स्थित एक कम्प्यूटर सेंटर में पंहुचे संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० दीपा पाठक,प्रांतीय चित्रकला विधा संयोजक डॉ० अजय पाठक ने कार्यकारणी की घोषणा की|जिसमे संजय गर्ग  को अध्यक्ष,शैलेन्द्र दुबे को कार्यकारी अध्यक्ष,आकांक्षा सक्सेना को सचिव,आदेश अवस्थी को कोषाध्यक्ष,नवीन मिश्रा डब्बू को नवसम्बत कार्यक्रम संयोजक,अर्पण शाक्य को ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का संयोजक बनाया गया है|
इस दौरान ओमप्रकाश मिश्रा(कंचन),सुरेन्द्र पाण्डेय,अरविन्द दीक्षित,रविन्द्र भदौरिया,रिंकू पाण्डेय,अजय दीक्षित,अनुभव सारस्वत आदि रहे| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments