Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIME15 हजार के दो शातिर ईनामी दबोचे

15 हजार के दो शातिर ईनामी दबोचे

फर्रुखाबाद:बीते काफी दिनों से फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने तमंचा व चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि पुलिस ने गुरुवार तड़के लगभग 7 बजे दरोगा सुरेन्द्र सिंह,गजराज सिंह आदि ने थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी निवासी बब्लू कुरैशी पुत्र सरीफ कुरैशी व फरमान पुत्र इरफान को जरारी मोड़ के निकट नगला रघोल से गिरफ्तार किया है| एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी बब्लू व फरमान पर गौकशी के साथ ही साथ कई मुकदमे दर्ज है|दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर में बारंट जारी थे|दोनों पर 15-15 हजार के ईनाम था| पुलिस ने उनके पास से एक चाकू और एक तमंचा बरामद किया है|
इस दौरान एएसपी त्रिभुवन सिंह,थानाध्यक्ष जहानगंज अंगद सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments