Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल के बंदी रक्षक ने सरकारी आवास पर लगायी फांसी

जिला जेल के बंदी रक्षक ने सरकारी आवास पर लगायी फांसी

फर्रुखाबाद:काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे जिला जेल के सरकारी आवास में बंदी रक्षक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
मूल रूप से जनपद मथुरा निवासी बंदी रक्षक रीतराम पुत्र गजाधर सिंह काफी दिनों से जिला जेल फ़तेहगढ़ पर बंदी रक्षक के पद पर तैनात था| वह जेल के सरकारी भवन में दो मंजिल पर कमरा नम्बर 37 टीआई में अकेले ही रह रहा था| सुबह लगभग आठ बजे उनके पडोस में रहने वाला बंदी रक्षक महेश सिंह घर पर पंहुचा तो उसने आवाज दी|हालात संदिग्ध होने पर उसने तत्काल जिला जेल के गेट पर विभागीय लोगों को अवगत कराया| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी|
जिसके बाद मौके पर उपनिरीक्षक मो० रहीस खां आदि फिल्ड यूनिट के साथ मौके पर आ गये| भीतर जाकर देखा तो बंदी रक्षक कमरे की किचन में छत के कुंडे पर मफलर से फांसी पर झूलता हुआ मिला|पुलिस ने शव को नीचे उतारा| उसके पास एक सोसाइड नोट मिला| जिसमे उसने खुद को काफी परेशान होने का जिक्र किया है|बताया जा रहा था की बंदी रक्षक पर काफी कर्जा था| जिससे सम्बन्धित कई अभिलेख भी पुलिस को उसके घर पर मिले है|
जिला जेल के कारापाल जीएस यादव ने जेएनआई को बताया कि फांसी लगाने वाला बंदी रीतराम बीते लगभग तीन महीने से अवकाश पर चल रहा था|वह कल ही आया था|उसने अभी अपनी डियूटी ग्रहण नही की थी| परिवार को सूचना दी गयी है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments