Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअव्यवस्थाओं से आक्रोशित काशीराम कालोनी के बासिंदों का प्रदर्शन

अव्यवस्थाओं से आक्रोशित काशीराम कालोनी के बासिंदों का प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:बीते कई वर्षों से नालें के पानी की निकासी ना होने की समस्या से जूझ रहे नागरिकों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की| मौके पर पंहुचे एसडीएम सदर ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैवतपुर गढिया कालोनी  के नागरिक समस्याओं को लेकर मंगलवार को सड़क पर आ गये| उन्होंने प्रदर्शन कर कहा कि उनके अभी तक गोल्डन कार्ड नही बने है| वार्ड में कोई आशा या नर्स नही रहती| कालोनी में गंदगी का अम्बार है|शौचालयों के टैंक टूटे पड़े है|काशीराम कालोनी वार्ड 18 के सभासद रावेश मिश्रा ने बताया कि कालोनी में लगभग 7 हजार लोग निवास कर रहे है| लेकिन इसके बाद भी समस्याओं का अम्बार है|पांच वर्षो ने कालोनी में नाली के पानी का निकास ना होने से जलभराव रहता है|प्रदर्शन होने की सूचना पर एसडीएम सदर अमित आसेरी मौके पर पंहुचे और जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया| इस दौरान गुड्डू राठौर,रेशमा देवी,ताज बेबी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments