Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरेलवे टिकट देकर कर रहा आचार संहिता का उल्लंघन

रेलवे टिकट देकर कर रहा आचार संहिता का उल्लंघन

फर्रुखाबाद:आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी रेलवे ने अपने कामों में रफ्तार नही पकड़ी| उनकी कार्यवाही की ट्रेन अभी पुराने ढर्रे पर ही रेंग रही है| जिसके चलते रेलवे ने सोमवार को भी पीएम मोदी के चित्र वाली टिकट जारी की| जो आचार संहिता के उल्लंघन में आता है|
दरअसल पीएम मोदी के चित्र छपी हुई टिकट सोमबार को रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद से यात्रियों को जारी की गयी है| जिस पर पीएम आवास योजना का जिक्र है| मोदी का रंगीन चित्र बना है| जिसमे आचार संहिता की धज्जियां उडती हुई दिखी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments