Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाले पर बने अबैध मकान टूटते ही निकला मोहल्लों में भरा गंदा...

नाले पर बने अबैध मकान टूटते ही निकला मोहल्लों में भरा गंदा पानी

फर्रुखाबाद:बीते दिनों से नगर के कई मोहल्लो में नाला चोक होने से गंदा पानी भरा था|जिसके बाद नगर पालिका के द्वारा अबैध रूप से नाले में बनाये गये मकान तोड़े गये जिसके बाद चोक नाले की सफाई हुई और पानी निकल गया|
बीते दिनों नगर के गंगानगर,तलैया मोहल्ला,नरकसा,कछियाना व मदारबाड़ी में नाला चोख होनें से जलभराव हो गया था|जिससे आमजन समान्य को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था|बीते दिन नगर पालिका की टीम चोक नाला खोलने गयी थी तो विवाद हो गया था|सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट रामअक्षयवर सिंह चौहान,ईओ नगर पालिका रश्मि भारती,सीओ सिटी रामलखन सरोज व शहर कोतवाल रवि श्रीवास्तव आदि के साथ के साथ पालिका कर्मी मोहल्ला कछियाना मोहल्ले पंहुचे उन्होंने रमेश वाथम और अवधेश श्रीवास्तव के नाले पर अबैध रूप से बनाये गये मकान ध्वस्त कर दिये गये|
लगभग तीन दर्जन अबैध मकानों को पालिका जारी करेगी नोटिस 

ईओ रश्मि भारती ने बताया की छाबनी मोहल्ले से लेकर कछियाना मोहल्ले तक लगभग तीन दर्जन अबैध निर्माण कर मकान बनाये गये है| जिन्हें पालिका नोटिस जारी करेगी|इसके बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments