Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS23 मई को मिलेगा फर्रुखाबाद का अगला सांसद

23 मई को मिलेगा फर्रुखाबाद का अगला सांसद

फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग के द्वारा आदर्श आचार संहिता लगाये जाते ही पूरे जिले में चुनावी सुरताल अचानक बजने लगे| गली-मोहल्ले में अपने-अपने तरीके से चर्चायें शुरू हो गयी|लोग आने वाली नई सरकार के अपने-अपने तरीके से कायस लगा रहे है| कोई विकास को प्राथमिकता दे रहा है तो कोई जाति और धर्म को| कुल मिलाकर निर्णय अब जनता के हाथ में है| लेकिन चुनाव आयोग की तिथियों के अनुसार जिले को आगामी 23 मई को नया सांसद मिल जायेगा| क्योंकि 23 मई को मतगणना होनी है|
सात चरणों के चुनाव में यूपी में हर चरण शामिल है| सीआईएसएफ व सीसीटीवी के साथ ही साथ गूगल और फेसबुक भी फेंक न्यूज पर अपनी नजर रखेंगे| जिला प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है| जिसके चलते अब जिले में सड़क किनारे लगे होर्डिंग व पोस्टरबैनर हटाने का कार्य शुरू होगा| जिले में जगह-जगह दीवारे व बिजली के पोल होर्डिंग व पोस्टर से पटे हुए है|जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन की बैठक हुई| जिसमे आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन कराये जाने के कड़े निर्देश जारी किये गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments