Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचाचा-भतीजे में चले चाकू,जूतमपैजार

चाचा-भतीजे में चले चाकू,जूतमपैजार

फर्रुखाबाद:पैसे के लेनदेन के चलते चाचा-भतीजे में जमकर मारपीट के साथ जूतमपैजार हो गयी| इस दौरान चाकू भी चल गये| मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस को कानो कान भनक नही लगी|शहर कोतवाली के लाल दरवाजे स्थित रोडबेज अड्डे के बाहर चाचा भतीजे में पहले जमकर कहा-सुनी हुई उसके बाद दोनों में जूतमपैजार हो गयी| चाक़ू लगने से चाचा व भतीजे जख्मी हो गये| जमकर जूतमपैजार हुई| यह नजारा देखकर मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस को भनक नही लगी| जबकि घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस की पिकेट लगती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments