Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगुब्बारे उड़ाकर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

गुब्बारे उड़ाकर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

फर्रुखाबाद:राज्य स्तर की हांकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया| इसके साथ ही दोनों टीमों ने अपना रोमंचक प्रदर्शन किया|
स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडिरूम में राज्य स्तरीय पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने शनिवार को किया| उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता समूचा दारोमदार निर्णायक मण्डल के हाथों में होता है इसलिए राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभार रहे जज अपनी कर्तव्य परायणता का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें।उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि मैदान पर सफलता के लिए उन्हें नियमित रियाज करना चाहिए। जिससे उन्हें जीत प्राप्त हो सके।
उन्होंने पूर्व खिलाड़ियों, खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट करने बाले वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह यादव ने विधायक को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनायी इस दौरान विधायक राठौर ने भाजपा के रंग में रेंगे गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता के शुभारम्भ किया।
खेल मैदान पर शुभारम्भ मैच के बीच में फर्रूखाबाद तथा आगरा के बीच मुकाबला कराया गया। जिसमें लंबी जद्दोजहद के बाद फर्रूखाबाद ने दो-एक से जीत की विजय पताका फहरायी। अगला मुकाबला शाहजहांपुर तथा गुरूनानक बरेली की टीमों का कराया गया जिसमें गोल की बढ़त हासिल कर शाहजहांपुर ने गुरूनानक बरेली को चार तीन से पटखनी देदी। इस मैच के मुख्य अतिथि डा0 युवराज सिंह कैंसर रोग विशेषज्ञ रहे| कार्यक्रम के दौरान हांकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद को याद किया गया| बताया गया की ध्यानचंद ने कभी इसी मैदान में अभ्यास करते थे|
आयोजक शिव कुमार यादव सेटू, उपाध्यक्ष राजीव यदव मामा, मोहम्मद हलीम कुरैशी, रईस हैदर, मनोज पटेल, सुरेन्द्र यादव, मोहम्मद बदरूद्दीन, संजय यादव, अफजल अंसारी खां, मुजीबुलल्ला खां मद्दन भाई मौजूद रहे। कार्यक्रम का सचालन राजीव वाजपेई ने तथा कमेंट्री बागडोर मुजीबुल्ला खां, मद्दन भाई ने संभाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments