फर्रुखाबाद:बीते दिन माता गुरुगाँव देवी मन्दिर में चोरी होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे में ही सफलता प्राप्त कर ली| पुलिस ने घटना में आरोपी एक नावालिक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया|
बीते दिन थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गुरुगाँव देवी मन्दिर में गेट उखाड़ कर दानपेटी से नकदी चोरी कर ली गयी थी| पुलिस ने मन्दिर में रहने वाले एक किशोर को गिरफ्तार किया| जिसकी बताने पर पुलिस ने आरोपी दीपक पुत्र बेटाराम निवासी बहादुरगंज तराई मऊदरवाजा को गिरफ्तार किया कर लिया| उनके पास से 4780 रुपया नकद,दो मोबाइल,चोरी के उपकरण आदि बरामद किये| एसपी डॉ0 अनिल कुमार ने बताया मन्दिर में रहने वाले बालक ने फोन कर अपने साथी दीपक को बुला लिया| जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया|अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह,स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित आदि रहे|