Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकारगिल शहीद के बेटे की कार सहित दो कारों के शीशे तोड़...

कारगिल शहीद के बेटे की कार सहित दो कारों के शीशे तोड़ चोरी

फर्रुखाबाद:चोरों ने घर के बाहर खड़ी कारगिल शहीद के बेटे की कार सहित दो कारों के शीशे तोड़कर सामान आदि चोरी कर लिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के फतेहगढ़ स्थित जेएनबी रोड पर कारगिल शहीद राकेश चन्द्र यादव का परिवार रहता है| घर पर उनकी पत्नी मिथलेश व पुत्र राजन यादव आदि रह रहा है|शहीद राकेश के नाम पर मोहम्मदाबाद में एक पेट्रोल पम्प भी है|
राजन की विटारा ब्रेजा कार घर के बाहर खड़ी थी|तभी किसी ने उसके शीशे तोडकर उसमे से एक दर्जन मोबिल आयल के डिब्बे चोरी कर लिये|इसके साथ ही साथ पड़ोसी केपी सिंह चौहान के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर कागजात आदि चोरी कर लिए गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments