फर्रुखाबाद:नगर पालिका परिषद के आदेश पर आवारा गायों को पकड़ने में लगे ठेकेदार के कर्मीयों ने जैसे ही एक आरएसएस नेता की गाय को पकड़ा तो हंगामा हो गया| उनके पुत्र ने पालिका कर्मियों के साथ जमकर मारपीट के साथ वाहन भी छतिग्रस्त कर दिया|घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया|
बुधवार की देर शाम चालक सनी कठेरिया के साथ थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के परतापुर तराई निवासी सोनू पाल पुत्र केदार पाल,अजय यादव,आशीष यादव,पवन सक्सेना व रामसहाय नगला निवासी मनोज आदि के साथ आवास विकास में आवारा गायों को पकड़ने गये थे| उसी दौरान पालिका कर्मिओं ने आवारा
घूम रही एक गाय को पकड़ लिया| यह देखकर तोता पुत्र नवीन कटियार आ गया| उसने गाय को अपना बताया और उसे छोड़ने को कहा| इसी दौरान दोनों में कहा-सुनी हो गयी| तोता ने पालिका कर्मियों को जमकर पीट दिया| मनोज ने 600 रूपये की नकदी भी लूट लेनें का आरोप लगाया| आक्रोशित तोता आदि ने पालिका की गाय पकड़ने वाली में भी तोड़फोड़ कर दी| घटना की सूचना पर तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार,प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव आवास विकास चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह आदि मौके पर पंहुचे| उन्होंने मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|
गाय पकड़ने को लेकर पालिका कर्मियों के साथ मारपीट,वाहन में तोड़फोड़
RELATED ARTICLES