फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) कई महीनों से टूटी पड़ी कस्बे की सड़क के विषय में आपके प्रिय जेएनआई में सड़क की समस्या से प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था| जिस पर बड़ा असर हुआ और सड़क का पुन: निर्माण कराया गया|
बीते 19 फरवरी को मरम्मत के बाद से ही उखड़ने लगी थी सड़क शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था| जिसमे ग्रामीणों ने टूटी सड़क को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी| खबर के दो सप्ताह के बाद ही विकासखंड मुख्यालय से कड़क्का जाने वाली सड़क का निर्माण कराया गया| जिससे ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है|
खबर का असर:आखिर दुरस्त करायी गयी कस्बे की सड़क
RELATED ARTICLES