मेरठ:सदर बाजार थाना क्षेत्र के भूसा मंडी में बुधवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस व कैंट बोर्ड की टीम पर पथराव कर एक पुलिसकर्मी से वायरलेस सेट व कैंटबोर्ड के सुपरवाइजर का मोबाइल लूट लिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में कुछ असामाजिक तत्वों ने झुग्गियों में आग लगा दी। देखते ही देखते डेढ़ सौ अधिक झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। लोगों का आक्रोश महताब सिनेमा होते हुए दिल्ली रोड पर भी पहुंच गया। दोनों जगह हंगामे के दौरान पथराव, फायरिंग, आगजनी तोड़फोड़ करते लोगों को पुलिस ने लाठिया भांजकर खदेड़ा।
शहर में फैली अफवाह, बाजार बंद
लोगों ने करीब दो दर्जन वाहनों में तोडफ़ोड़ करते हुए आगजनी की कोशिश की। पुलिस सड़क पर उतरी तो छतों से फायरिंग की गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर दिल्ली रोड पर वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। मेहताब आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए। रात तक हालात तनाव पर रहे। दो संप्रदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर झुग्गियों में आगजनी का आरोप लगाया।
मेरठ में तोडफ़ोड़-फायरिंग से तनाव,भीषण बवाल में150 झुग्गियां आग के हवाले
RELATED ARTICLES