फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि)पुलिस जीप से जा रहे शव को परिजनों ने पुलिस से जबरन छीन लिया| विरोध करने पर जीप के आगे लेट गये| बाद में काफी मसक्कत के बाद पुलिस ने शव को मौके से हटा पाया|
हाई-वे पर दुर्घटना के बाद पुलिस जीप से मजदूर ग्राम शेराखार निवासी 35 वर्षीय नरवीर पुत्र सुखनन्दन शव रखकर ले जा रही थी| उसी दौरान परिजन आ गये| आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस जीप का पैदल पीछा किया| जीप जाम में फस जाने के कारण आगे नही जा सकी| कुछ ग्रामीण जीप के आगे लेट गये|उधर परिजनों ने जीप से जबरन शव उतार कर सड़क पर रख दिया| पुलिस से तीखी झडप के साथ हाथापाई भी करने का प्रयास किया| काफी देर चले हंगामे के बाद आखिर पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा दिया| जिसके बाद जाम खुल सका|
जीप के आगे लेटे परिजन,शव को लेकर पुलिस से हाथापाई
RELATED ARTICLES