:(राजेपुर प्रतिनिधि) यूपी सरकार लिखी तेज रफ्तार बुलेरों ने साइकिल सबार मजदूर को हाई-वे पर कुचल दिया| जिसके बाद आरोपी चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया| मौके पर पुलिस पंहुची| पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है| घटना होने से परिजनों ने जाम लगा दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम शेराखार निवासी 35 वर्षीय नरवीर पुत्र सुखनन्दन फर्रुखाबाद से मजदूरी कर साइकिल से घर जा इटावा बरेली हाई-वे पर जा रहा था| तभी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी तेज रफ्तार बुलेरों कार ने साइकिल सबार को महमद गढिया के निकट कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
साइकिल सबार को मौत की नींद सुलाने के बाद बुलेरों ने सड़क किनारे ईंट लादकर खड़े ट्रैक्टर में भी टक्कर मार दी|सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष दीपक त्रिवेदी मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| मृतक के परिजनों ने शव हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया|हाई-वे पर लगभग पांच किलोमीटर लम्बा जाम लग गया|
हाई-वे पर यूपी सरकार लिखी बुलेरों ने मजदूर को कुचला,लगाया जाम
RELATED ARTICLES