फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) पुठरी स्थित शिव मंदिर में पूजा करते समय महिला के कुण्डल नोच लिए गये| जिस समय महिला के कुंडल नोचे गये उस समय एसपी खुद मौजूद थे|
थाना नवाबगंज ग्राम नगला हिलकी निबासी लक्ष्मी देबी पत्नी रामनरेश अपने पुत्र के साथ पुठरी शिवमन्दिर में पूजा करने के लिए अंदर घुसी। तभी भीड़ में किसी ने महिला के दोनों कुंडल नोच लिए। मजे की बात यह रही मंदिर में घटी घटना के समय जिले के कप्तान डॉ० अनिल मिश्रा मंदिर परिसर में ही बैठे थे। तभी लक्ष्मी रोती हुई बाहर निकली। उसने अपने कुंडल नोच लेने की बात थाना पुलिस को बताई।
कप्तान साहब की मौजूदगी में कुंडल नोचने की जानकारी पर पुलिस कर हाथ पैर फूल गये। पुलिस ने घेराबंदी करके मंदिर में सभी श्रद्धालुओं की तलाशी लेना शुरू कर दिया। लेकिन किसी पर कुण्डल नही मिले।
एसपी की मौजूदगी में दर्शन करने आई महिला के कुण्डल नोचे
RELATED ARTICLES