Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEऑनलाइन कुत्ता शॉपिंग में चिकित्सक से हजारों की ठगी

ऑनलाइन कुत्ता शॉपिंग में चिकित्सक से हजारों की ठगी

फर्रुखाबाद:ऑनलाइन कुत्ता शॉपिंग करने के चक्कर में चिकित्सक से हजारों की ठगी कर ली गयी| चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली फ़तेहगढ़ के तलैया लेंन निवासी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० विवेक चौरसिया ने दर्ज करायी गई रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें कुत्ते के पिल्ले की जरूरत थी| उन्होंने नेट पर ग्रेट डेन नस्ल के कुत्ते का विज्ञापन देखा और उस पर दिए मोबाइल नम्बर पर फोन किया| तो उधर से ग्रेट डेन नस्ल के कुत्ते की फोटो डाली और कीमत 50 हजार रूपये बनायी|
जिस पर मनीकंदन बेकटाचलम तमिलनाडु के विश्वास में आकर अपने कम्पाउंडर सत्यम यादव के एकाउंट से तीन बार में पचास हजार रूपये डाल दिए|लेकिन इसके बाद भी पिल्ला तय समय पर नही आया|फोन पर भी समुचित उत्तर नही दिया|पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments