Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहाशिवरात्रि पर हर जगह हर-हर बम-बम की गूंज

महाशिवरात्रि पर हर जगह हर-हर बम-बम की गूंज

फर्रुखाबाद:महाशिवरात्रि पर जिले के शिव मंदिरों में भोर से ही ऊं नम: शिवाय: की गूंज सुनाई दी| भगवान शिवशंकर का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया गया।मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम रहे। गंगाघाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही|
नगर में शिवालयों में भक्तों ने दूध, दही, घी, बूरा, वेल-पत्र और धतूरा आदि से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। रेलवे रोड स्थित पांडेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। घुमना कोतवाली के पीछे स्थित कोतवालेश्वरनाथ मंदिर और कोठा पार्चा स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर को भी सजाया गया था। बालाजी मंदिर रेलवे रोड में भी भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
कायमगंज में नगर के प्राचीन शिवालय में भी भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भीड़ उमड़ी|नवाबगंज के पुठरी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। भक्तों ने मंदिर में दूध और जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। भीड़ के चलते मंदिर में पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे। कमालगंज में शिवरात्रि पर्व पर श्रृंगीरामपुर घाट पर भक्तों ने स्नान किया। इसके बाद पास में ही स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाया। इस दौरान कांवरियों का भी रेला उमड़ा। कांवरिये कांवर में जलभर रवाना हुए|कंपिल के रामेश्वरनाथ मंदिर, कालेश्वरनाथ मंदिर, गीता ज्ञान आश्रम, कपिल मुनि मंदिर, भैरवनाथ मंदिर और महाशिव शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक दूध और गंगाजल चढ़ता रहा।
मोहम्मदाबाद के बस स्टैंड शिव मंदिर, नरायन देव मंदिर नदौरा, राजीव नगर स्थित महामाया मंदिर और वेदांत आश्रम मंदिर बराकेशव और गमा देवी मंदिर खिमसेपुर में भक्तों की भीड़ रही।
अमृतपुर के गांव तुषौर स्थित सोमेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालु मंदिर पंहुचे और जलाभिषेक भी किया गया।
फतेहगढ़ के रखारोड सेन्ट्रलजेल के निकट पाल नगला स्थित शिवालय में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी| युवाओं ने डीजे बजाकर जमकर डांस किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments