फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)33/11 बिजली उप केंद्र अमृतपुर में लगे ट्रांसफॉर्म में अचानक आग लग गई जिससे उसमे आग की लपटें उठने लगी| ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और बिजली कर्मियों को सूचना दी|आग लगने से तीन सौ गाँवों में बिजली गुल हो गयी|
अमृतपुर के उपकेंद्र में लगा 5 एमवी का ट्रांसफार्मर अचानक डीपीएम लगाने के प्रयास में धुंआ देनें लगा| देखते ही देखते आग की लपटें निकलनें लगी|आग की लपटें देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गये| उन्होंने बालू आदि डालकर आग पर काबू पाया| ट्रांसफार्मर फूकने से आग क्षेत्र के लगभग 300 गाँवो में बिजली गुल हो गयी| हरसिंहपुर,उधरनपुर,लीलापुर,राजपुर,गलारपुर,गुजरपुर, ,परमापुर,पिथनापुर,अयैमायपुर आदि गाँव शामिल हैं|
एसएसओ विकास दीक्षित ने बताया की उन्होंने आलाधिकारियों को सूचना दे दी है|
धूं-धूं कर जला बिजली उपकेंद्र में लगा ट्रांसफार्मर
RELATED ARTICLES