फर्रुखाबाद:चोरी करने के दौरान अचानक घर में लेती महिला मधुमालती के जाग जाने पर उसे मौत की नींद सुलाया गया था|पुलिस ने घटना के ठीक एक महीने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|
बीते 4 फरवरी 2019 को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कटरी धर्मपुर निवासी मधुमालती की हत्या घर के भीतर कर दी गयी थी| मृतका के पुत्र बलराज पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा था कि वह खेतों में पानी लगाने के लिए गया था| माँ घर पर अकेली थी| जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गयी|
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया था|पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में तहकीकात कर रही थी|रविवार को पुलिस ने घटना के आरोप में ग्राम हैवतपुर गढिया निवासी दिलीप जाटव पुत्र इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया|
आरोपी दिलीप ने पुलिस को बताया की घटना के एक दिन पूर्व मोहल्ले में रात को एक बच्चे का जन्मदिन था| जंहा उसका विवाद हो गया| विवाद होने पर उसने गाँव के बाहर जाकर विवाद के बारे में अपने दोस्त को जानकारी दी| वापस आते समय उसने मधुमालती के घर पर चोरी के उद्देश्य से प्रवेश किया| घर में प्रवेश करने के दौरान ही उनसे नकदी आदि चोरी की|उसी दौरान मधुमालती जाग गयी| जिससे उसकी गला दबाकर हत्या कर दी|एसपी अनिल मिश्रा ने पुलिस लाइन में बताया कि आरोपी के पास से मृतका का आधार कार्ड,वोटर कार्ड इसके साथ 45 सौ रूपये की नकदी बरामद हुई है| इस दौरान एएसपी त्रिभुवन सिंह,प्रभारी निरीक्षक मऊदरबाजा विनय प्रकाश राय,स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित आदि रहे|
चोरी के दौरान जाग जाने पर मधुमालती को सुलाया था मौत की नींद
RELATED ARTICLES