फर्रुखाबाद: अपने साथ रही कथित पत्नी की मासूम बालिका को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला पूजा जनपद हरदोई के हरपालपुर अर्जुनपुर निवासी बबलू के साथ रह रही थी| उनके एक डेढ़ वर्ष की बच्ची शिवानी भी थी| लेकिन बबलू शिवानी को पसंद नही करता था|लगभग डेढ़ महीने पहले पूजा अपने पति बबलू के साथ पांचाल घाट पर आयी थी| जंहा बबलू मासूम बेटी को गंगा नदी में फेंके दे रहा था|
उसी समय फतेहगढ़ के शीशम बाग़ निवासी टैम्पो चालक मोनू पुत्र ख़ुशीराम महिला पूजा और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची शिवानी को अपने साथ ले आया था| लेकिन बीते 28 फरवरी को मोनू ने मासूम को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था| घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| शनिवार को आरोपी मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मोनू कोजिला जेल चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है|
मासूम को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES