Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIME20 हजार की सुपारी लेकर पप्पू कोरी के भाई को उतारा था...

20 हजार की सुपारी लेकर पप्पू कोरी के भाई को उतारा था मौत के घाट

फर्रुखाबाद:बाइक से आ रहे शातिर अपराधी पप्पू कोरी के भाई की गला रेतकर हत्या बीते 3 महीने पहले कर दी गयी थी| जिसका खुलासा पुलिस ने करने का दावा किया है| पुलिस ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है| जिस पर केबल 20 हजार रूपये की सुपारी लेकर हत्या किये जाने का आरोप है|
बीते 26 नबम्बर 2018 को शहर कोतवाली के बाग़ लकूला निवासी चन्द्रभान कोरी पुत्र ठाकुर कोरी अपनी बाइक से थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर के निकट आ रहा था| उसी दौरान उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गयी| घटना के बाद से मृतक चन्द्रभान की हत्या किये जाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी| लगभग तीन महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया| पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने  शहर कोतवाली क्षेत्र के खटकपुरा इज्जतखां निवासी मो0 जावेद पुत्र नियामत को गिरफ्तार कर लिया| जबकि दो आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के भोपत सराय निवासी प्रदीप धोबी पुत्र मुन्नालाल व गुड्डू फरार है|
पुलिस के अनुसार वर्ष 2014 में अपने दोस्त गौहर अली पुत्र सौकत अली की हत्या कर दी थी| जिसमे आरोपी जावेद चार वर्ष तक जेल में रहा|जिस दौरान प्रदीप पुत्र मुन्ना लाल से जेल में ही दोस्ती हुई थी| घटना के लगभग पांच दिन पूर्व जावेद से प्रदीप ने मुलाक़ात की और चन्द्रभान की हत्या के लिए 20 हजार की सुपारी दी| 20 हजार रूपये के लालच में जावेद घटना को अंजाम देनें के लिए तैयार हो गया| जिसके बाद 26 नबम्बर को जावेद के साथ प्रदीप व उसका दोस्त गुड्डू मौके पर पंहुचे और प्रदीप ने चिकित्सक चन्द्रभान की कमर में गोली मार दी| जिससे वह गिर गया|बाद में जावेद आदि ने उसका चाकू से गलारेत दिया| जावेद पर हत्या के दो मुकदमे व प्रदीप पर लगभग 13 मुकदमे दर्ज है|इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेपुर राकेश कुमार आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments