फर्रुखाबाद:पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने देर रात पांच निरीक्षक व चार उपनिरीक्षकों की तैनाती में बड़ा फेर बदल कर दिया है|
एसपी ने किये गये फेर बदल में पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक रवि श्रीवास्तव को शहर कोतवाली,अजय नारायण सिंह की कोतवाली फ़तेहगढ़ प्रभारी,जयप्रकाश शर्मा को प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद,निरीक्षक विनय प्रकाश राय कि थानाध्यक्ष मऊदरवाजा के पद पर तैंनाती की गयी है| थानाध्यक्ष मऊदरवाजा की प्रभारी थानाध्यक्ष नवाबगंज के पद पर तैनाती की है|
एसपी के वाचक महेद्र कुमार त्रिपाठी को थानाध्यक्ष मेरापुर,प्रभारी आईजीआरएस उपनिरीक्षक अंगद सिंह को जहानगंज,कायमगंज की कुआं खेडा चौकी इंचार्ज देवेन्द्र गंगवार को थानाध्यक्ष अमृतपुर का प्रभारी बनाया गया है| पुलिस कार्यलय में तैनात दरोगा राकेश कुमार शर्मा को कुआं खेडा चौकी इंचार्ज बनाया गया है|
पांच निरीक्षक व चार उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल
RELATED ARTICLES