Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविंग कमांडर का फर्रुखाबाद की जमी से हुआ अभिनंदन

विंग कमांडर का फर्रुखाबाद की जमी से हुआ अभिनंदन

फर्रुखाबाद:पाक के चंगुल से सकुशल भारत लौटे विंग कमांडर के देश की धरती पर पैर रखते ही मानों देश में होली और दिवाली एक साथ मनायी गयी| जगह-जगह पटाखें फोड़े गये और मिष्ठान भी वितरित किया गया|
फतेहगढ़ के भोलेपुर में भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया और देश के असली हीरों अभिनन्दन को भारत की शान बताया|उनकी खुशी को देखकर लग रहा है कि लोग कितने खुश है| लोगों में अपने वतन लौटे अभिनन्दन को फर्रुखाबाद की जमीन से सल्यूट कर जय हिन्द बोला|
इस दौरान नगर अध्यक्ष रामवीर चौहान,रामवीर शुक्ला,राकेश कटियार,गौरव कटियार,रोहित कटियार,रवि ठाकुर,रिंकू दुबे,अमन आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments