कारागार दिवस पर आयोजित खेलकूद में बंदियों ने दिखाया दम

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

फर्रुखाबाद:कारागार दिवस के अवसर पर वर्षों के बाद बेहद रोमंचक मुकाबले के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे बंदियों ने अपना दम दिखाया| विजयी टीमों को जेल अधीक्षक की तरफ से पुरस्कार के रूप में प्रतीक चिन्ह भेट किये गये| बंदियों ने साथी खिलाडियों का हौसला तालियाँ बजाकर बढाया|
सेन्ट्रल जेल में सोमबार को बालीबाल,क्रिकेट,कैरम,शतरंज,चित्रकला,निबन्ध व रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे प्रथम सर्किल व द्वितीय सर्किल की टीमों में विभिन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया| जिसमे बॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम सर्किल की टीम विजेता रही| उपविजेता द्वितीय सर्किल की टीम रही| क्रिकेट मैंच में भी मुकाबला देखने लायक था| जिसमे द्वितीय चक्र की टीम विजेता और प्रथम चक्र की टीम उपविजेता,कैरम में प्रथम चक्र के अच्छे करिया प्रथम व उपविजेता गुल्लू प्रथम चक्र के रहे| शतरंज में द्वितीय चक्र के जयशिव विजेता और प्रथम सर्किल के जावेद उपविजेता रहे|
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सर्किल के करमजीत सिंह व शिवशंकर विजेता रहे| उपविजेता का ताज छैला के सिर पर सजा| निबन्ध प्रतियोगिता में डेरा सर्किल के उपेन्द्र नाथ उपाध्यय विजेता,विनोद कुमार उपविजेता रहे| रस्सा कसी प्रतियोगिता सबसे अधिक रोचक रही| जिसमे जेल के बंदियों ने अपनी दमखम का परिचय दिया| जिसमे प्रथम सर्किल की टीम विजेता रही| व उपविजेता द्वितीय सर्किल क टीम रही| सभी विजयी टीमों को सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक एसएचएम रिजवी ने सभी टीमो को विजेता व उपविजेता ट्राफी प्रदान की| इस दौरान मैंच में मोहन सिंह व शिवकिशोर मिश्रा व बॉलीबाल प्रतियोगिता में गजराज सिंह,रामरतन व अमर सिंह, रस्सा कसी में सुभाष तिवारी,मनोज कटियार अम्पायर की भूमिका अदा की| इस दौरान कारापाल पीके सिंह,उपकारापाल पीके मिश्रा,अरविन्द कुमार,डीके सिंह,प्रधान बंदीरक्षक राजीव कुमार,बंदी रक्षक राजीव,विकास दीप शुक्ला,नमन कुमार आदि ने व्यवस्था देखी|