Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमेला रामनगरिया में संतो ने शाही अंदाज में निकाली शोभायात्रा

मेला रामनगरिया में संतो ने शाही अंदाज में निकाली शोभायात्रा

फर्रुखाबाद:अपरा काशी (फर्रुखाबाद) में लगने वाले मेला रामनगरिया में प्रतिवर्ष प्रदेश भर के जनपदों के साथ ही साथ अन्य प्रदेशों से भी कल्पवासी आकर आपनी साधना करते है| मेला रामनगरिया को मिनी कुम्भ भी कहा जाता है| गुरुवार को मेले में कल्पवास करने वाले संतों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भव्य शोभायात्रा निकाली| शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया|
गुरुवार को पंच दशनाम रामानन्दी निर्मोही आखडे से महंत नारायणदास उर्फ बटेश्वर बाबा की अध्यक्षता में शोभायात्रा अपने क्षेत्र से निकाली गयी| जिसके बाद शोभायात्रा मेला क्षेत्र से गुजरती हुई गंगा घाट पर निशानों को स्नान कराकर समाप्त की गयी| दूसरी शोभा यात्रा चौथी नम्बर सीढ़ी से शीतला आश्रम से 1008 दण्डी स्वामी मुनेश्वरा आश्रम की अध्यक्षता में दण्डी महात्माओं ने शोभायात्रा निकाली जिसमे महिला पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया| तीसरी शोभायात्रा पंचदशनाम दिगम्बर अखाड़ा एक नम्बर सीढ़ी से बरगदिया घाट क्षेत्र के महंत विष्णुदास जी महाराज की अध्यक्षता में निकाली गई| जिसमे सन्तो ने अपने आखाडे के द्वारा खेले जाने वाले करतबो का आयोजन किया। शोभायात्रा में हजारो भक्तगणों ने भाग लेकर पुन्य लाभ कमाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments