Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेना भर्ती में 68 पदों के लिए 300 युवाओं ने लगायी दौड़

सेना भर्ती में 68 पदों के लिए 300 युवाओं ने लगायी दौड़

फर्रुखाबाद:114 जाट टी0ए0 बटालियन की भर्ती में कुल 68 पदों के सापेक्ष 300 युवाओं ने मैदान में अपना दम दिखाया| इस दौरान 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के युवाओं को भरपूर मौका दिया गया|
फतेहगढ़ के सिखलाइट रेजिमेंट के रमन स्टेडियम में जीडी सैनिकों की भर्ती के लिए बिहार,छतीसगढ़,झारखंड ने नवयुवकों ने हिस्सा लिया| इस दौरान शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व ,इंटर 45 प्रतिशत व लम्बाई 160 सेमी मीटर व वजन 50 किलो आदि रखा गया| भर्ती अधिकारी ने बताया कि बरगदिया घाट पर एकत्र नौजवानों का बायोमैट्रिक पंजीकरण किया गया| बुधवार को मध्य-प्रदेश व उड़ीसा के साथ उत्तराखंड के युवाओं को मौका मिलेगा| कुल 68 पदों के लिए 300 युवा दौडे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments