Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEपिकअप की टक्कर से टैम्पो चालक की मौत

पिकअप की टक्कर से टैम्पो चालक की मौत

फर्रुखाबाद:सड़क किनारे टैम्पो में मटर लाद रहे चालक को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी| जिससे आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया| जानकारी होने से आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया| पुलिस ने मौके पर पंहुच जाम खुलाकर शव को लोहिया अस्पताल भेजा|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम चौरसिया मझोला निवासी 40 वर्षीय सुरज कुमार पुत्र नन्दराम शाक्य टैम्पो चलाने का काम करता था| सूरज के भाई हीरालाल ने बताया की वह गाँव के निकट ही सड़क किनारे टेम्पों में पीछे से मटर लाद रहा था| तभी कायमगंज की तरफ से आयी तेज रफ्तार पिकअप ने सूरज को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बाद परिजन आक्रोशित हो गये| भीड़ ने पिकअप चालक को दबोच कर उसको जमकर पीट दिया| भीड़ में जाम लगा दिया| सूरज की पत्नी जसोदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने सूरज को लोहिया अस्पताल प्रधान विनय कुमार की गाड़ी से लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments