एटा:(अलीगंज)लोक अधिकार मंच के कार्यालय का शुभारम्भ धूमधाम के साथ किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में भीड़ रही| शुभारम्भ के दौरान संगठन की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया| इस दौरान सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया गया| संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ० अरविन्द को लोक सभा प्रत्याशी बनायें जाने की मांग उठी|
नगर के अलीगंज स्थित एक विधालय के निकट एस.एस.डी स्कूल के निकट लोक अधिकार मंच के कार्यालय का भव्य शुभारम्भ जिलाध्यक्ष डॉ० अरविन्द गुप्ता ने फीता काटकर किया| डॉ० अरविन्द के कहा कि कार्यालय खोलने का मुख्य उददेश्य क्षेत्र की जनता को जागरूक बनाना है एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओ को सुपात्रो तक पहुचना प्रमुख उददेश्य है| उन्होंने कहा कि अभी वह सत्रह सरकारी योजनाओ पर कार्य कर रहे है कार्यालय में एक प्रभारी व् दो सयोजंक नियुक्त किये गये है जिनका कार्य क्षेत्र की जनता के बीच जाकर कैम्पों के माध्यम से सरकारी पूरी जानकारी देना है|
जब तक क्षेत्र में एक भी सुपात्र व्यक्ति बाकी है वह यह कार्य युद्ध स्तर पर करते रहेगे| अभी तक एक मुख्य कार्यालय एवं सात शाखा कार्यालय खोले जज चुके है| जल्द ग्राम सभा स्तर पर कार्यालय खोलने की योजना है| कार्यक्रम का संचालन जय गोपाल ने किया एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे| इस दौरान डॉ० अरविन्द गुप्ता को लोक सभा का चुनाव लड़ाए जाने की मांग की| अलीगंज जाने के दौरान डॉ० अरविन्द के काफिले को कई जगह रोंककर स्वागत किया गया| समर्थकों ने डॉ० अरविन्द को लोक सभा का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की|
प्रदीप गुप्ता,शरद गुप्ता,दीपक, संजय दुबे,राहुल,उदित,सत्यम,अर्जुन,कन्हैया,संजय, सत्यवीर,आकाश, संदीप,अमित,शिवा,बबलू, सुशील गुप्ता, लकी गुप्ता, किशन गुप्ता, संतोष,मोहित, दिनेश, नवीन,अतुल,सौरभ,अनुराग यादव गोपाल मिश्रा आदि मौजूद रहे|