Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबैंक मैनेंजर के घर ताले तोड़कर लाखों की चोरी

बैंक मैनेंजर के घर ताले तोड़कर लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:बीती रात बैंक मैनेंजर के घर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेबरात चोरी कर लिए गये| घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच जाँच पड़ताल की| पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी उमेश गुप्ता सधवाडा की एसबीआई शाखा में बैंक मैंनेजर के पद पर कार्यरत है| बीती ररात तकरीबन 7:30 बजे अपनी पत्नी सुमन गुप्ता व पुत्र सुभांकर गुप्ता को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गये थे| उनकी पत्नी को दिल्ली जाना था| जब वह रात तकरीबन 10 बजे अपने घर वापस लौटे तो घर के ताले टूटे पड़े थे| कमरें में रखी अलमारी भी खुली थी और उसमे रखे जेबरात चोरी हो गये थे|
उमेश ने घटना के सम्बन्ध में पत्नी सुमन को बताया और पुलिस को सूचना दी| रात में ही डॉग स्कोट व फिल्ड यूनिट की टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| लेकिन कोई पता नही चला| उमेश गुप्ता के अनुसार लगभग ढाई लाख की नकदी और लाखों के जेबरात चोरी किये गये है|
पुलिस ने उमेश गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments