Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगणतंत्र पर अवकाश के दिन खुला रहा बाजार,15 दुकानों के चालान

गणतंत्र पर अवकाश के दिन खुला रहा बाजार,15 दुकानों के चालान

फर्रुखाबाद:गणतन्त्र दिवस पर अवकाश होने के बाद भी नगर में कई दुकानदार अपनी दुकानें खोले रहे| जानकारी होने पर अधिकारी मौके पर आ गये| उन्हें देख कई जगह दुकानदार शटर बंद कर खिसक गये|
बाजार दो दिन तक बंद होने के चक्कर में शनिवार को शहर के कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर व्यापार करते नजर आये| कल रविवार होने के चक्कर में दुकानें व्यापारी खोले रहे| जानकारी होने पर मार्केटिंग अधिकारियों की टीम नगर में पंहुची| जंहा लगभग 15 दुकानदारों पर जुर्माना किया गया| लिंजीगंज-मन्नीगंज बाजार भी खुला होने के चलते मार्केटिंग टीम मौके पर आ गयी| टीम को देखकर दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर खिसक गये| व्यापारियों की मार्केटिंग अधिकारीयों से नोकझोंक हुई|
मार्केटिंग टीम के अधिकारी शिव शंकर पाल ने बताया की 15 दुकानों का चालान किया गया है| रविवार को अब बाजार खुलने पर नजर रखी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments