Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

फर्रुखाबाद:शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया।शहर भर के स्कूलों में देशभक्ति के गीत सुनाई दिये।
नगर के बजरिया मार्ग जसमई के निकट स्थित आल सेंट स्कूल में आजादी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन पियूष दुबे ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 70 वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान बैंड बाजे की धुन पर परेड निकाली गई। इसके पश्चात छात्रों ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए लोकनृत्य प्रस्तुत किए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ।
छात्र-छात्राएं फेसबुक, व्हट्सएप के प्रयोग से बचे
शहर के अमन तारा पब्लिक स्कूल में भी गणतन्त्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ0 जितेन्द्र कटियार ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे स्कूल से जाने के बाद अपने घर पर भी स्वच्छता बनाए रखे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं फेसबुक, व्हट्सएप आदि का प्रयोग न करें सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे और उन्होने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को एक अच्छा जीवन और भविष्य बनाने और माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर स्कूल के संचालक डॉ0 जितेन्द्र कटियार, प्रधानाचार्य एस.के. चौहान, हुमा, रतनेश, विपिन, फरहान, शावेज, फराह, मीना, रिंकी आदि रहे|
मनमोहक कार्यक्रम में दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश
एस बी पब्लिक स्कूल याकूतगंज फतेहगढ़ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया| छात्रों में कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं जिसमें सबसे मोहक प्रस्तुति पेड़ बचाओ पर संदेश छात्रों द्वारा दिया गया।विधालय चेयरमेन विवेक यादव ने छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य विध्यालय के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिये| स्नेह यादव, मानसी, नेहा मिश्रा, जयोतिका,नेहा सिंह,कुलदीप,आतिफ़,नज़िश, दानिश,सोनाली,सुधीर,कशिश शिक्षक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments