स्मार्ट क्लासेज में बच्चे सीखेंगे तकनीकी शिक्षा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)नौनिहालों को तकनीकी शिक्षा देने के लिए विधालय में स्मार्ट क्लासेस तथा कई शैक्षणिक नवाचारों का शुभारम्भ किया|
शुक्रवार को राजेपुर प्राथमिक विद्यालय कुसमापुर में एसडीएम अमृतपुर ईशान प्रताप सिंह ने स्मार्ट क्लासेस का शुभारम्भ किया| इस दौरान एसडीएम ने कहा की शिक्षा जीवन को दृष्टि और विस्तार देती है और उज्जवल भविष्य का निर्माण भी करती है| बच्चों को बचपन में जितनी अच्छी शिक्षा और संस्कार के साथ-साथ आधुनिक शैक्षणिक वातावरण दिया जायेगा वे उतने अच्छे नागरिक और अंग्रेजी में कहें तो स्मार्ट बनेंगे|
विधालय में कुल 157 छात्र स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से तकनीकी शिक्षा ग्रहण करेंगे| इस दौरान कक्षा 2 की छात्रा अंशिका ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया| प्रधान अशोक मिश्रा,प्रधानाध्यापक नारायण शंकर मिश्रा,प्रवल प्रताप सिंह प्रधान अजीत सिंह आदि रहे|