Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनीम के पेड़ में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

नीम के पेड़ में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)बीती रात घर से गायब हुए प्रेमी युगल ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जिससे कोहराम मच गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम भरेपुर निवासी 20 वर्षीय आदेश पुत्र सर्वेश यादव का गाँव की ही 16 रिशा पुत्र जयवीर सिंह यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था| आदेश फतेहगढ़ के जनता इंटर कालेज में इंटर कालेज का छात्र था और घर के बाहर रखी परचून की दुकान पर बैठता था| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिशा व देश के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था| उन्होंने अपने हाथ पर भी आई लव यू लिखा था| बीती रात रिशा ने 11 बजे तक घर पर कारचोभ का काम करती रही और उसके बाद घर से गायब हो गयी|
वही आदेश भी घर से गायब हो गया| परिजनों ने दोनों की तलाश की लेकिन पता नही चला| सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों ने गाँव के ही निकट धनपाल के सरसों के खेत में खड़े नीम के पेंड में दोनों को फांसी पर लटके हुए देखा| रिशा ने अपने काले दुपट्टे से और आदेश ने मफलर से फांसी लगा ली थी|
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर आ गये ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी| प्रभारी निरीक्षक रजनेश सिंह चौहान फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments