Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTछात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत,छात्र जख्मी,भीड़ ने लगाया जाम

छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत,छात्र जख्मी,भीड़ ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(मेरापुर/मोहम्मदाबाद)स्कूल से घर जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि एक छात्र जख्मी हो गया| उसे सीएचसी पर भर्ती किया गया है| वही आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अछरौडा निवासी नंद किशोर जाटव की पुत्री 13 वर्षीय काजल अपनी बहन नेहा के साथ राजेन्द्र नगर स्थित एसपीएस इंटर कालेज में कक्षा 7 की छात्रा थी| छुट्टी होने पर वह अपनी बहन नेहा के साथ अलग-अलग साइकिलों से घर लौट रही थी| उसी समय ग्राम नगला मटीया के निकट ट्रैक्टर ने छात्रा कालज की रौंद दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| इसके साथ ही छात्र पवन पुत्र हरवीर परिहार निवासी वनकटी जख्मी हो गया| उसे पुलिस ने सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया|
वही सूचना मिलने पर मृतका छात्रा के परिजन मौके पर आ गये उन्होंने संकिसा-मोहम्मदाबाद मार्ग जाम कर दिया| घटना की सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज राजवीर सिंह आदि अधिकारी मौके पर आ गये| इसके बाद परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments