Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSईमानदारी,सरलता व सहजता के प्रतीक थे कर्पूरी ठाकुर

ईमानदारी,सरलता व सहजता के प्रतीक थे कर्पूरी ठाकुर

फर्रुखाबाद:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी आन्दोलन के प्रमुख स्तम्भ एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी| सपा ने गोष्ठी व सविता समाज ने शोभायात्रा निकाली|
सविता महासभा उत्तर-प्रदेश के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्पूरी ठाकुर की शोभायात्रा गुरुगांव देवी मन्दिर से दोपहर तकरीबन 12 बजे शुरू हुई| यात्रा पक्का पुल,चौक,नेहरु रोड,घुमना तिराहा,लाल दरवाजा,बढ़पुर होती हुई हुई क्रिश्चियन कालेज मैदान के निकट समाप्त हुई | शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया|
इस दौरान राधेश्याम श्रीवास्तव,संजय कुमार,राकेश चन्द्र,रविश कुमार,देवी दयाल,दयाराम,संजीब कुमार,चंदा बाबू व वेदराम आदि रहे| वही सपा नेताओं ने आवास विकास पार्टी कार्यालय पर कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया| जिसमे कहा गया की कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी,सरलता व सहजता के प्रतीक थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments