Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEआरोपी को बंधक बनाकर पीटने में चौकी इंचार्ज फंसे!

आरोपी को बंधक बनाकर पीटने में चौकी इंचार्ज फंसे!

फर्रुखाबाद:आरोपी को हिरासत में लेकर बंधक बनाने के बाद उसे भूखा-प्यासा रखने के मामले में कोर्ट सख्त हो गयी है| कोर्ट ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|
नगर के खतराना निवासी दिनेश चन्द्र चौरसिया पुत्र प्रकाश चन्द्र चौरसिया ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा है कि वह अपने साथ हुई घटना के सम्बन्ध में बीते 4 दिसम्बर 2018 को शाम 4 बजे घुमना चौकी गया था| घुमना के तत्कालीन चौकी इंचार्ज तेज बहादुर सिंह ने उसे उल्टा थाने में ही बैठा कर बंधक बना लिया| दिनेश का सभी सामान जमा करा लिया| दरोगा रात के दस बजे तक उसे बैठाये रहा और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी|
दिनेश का आरोप है की दरोगा ने अपने पद का दुरुपयोग किया उसको ना की खाना दिया और ना ही पानी पीने दिया| शाम पांच बजे रस्सी से बांधकर थाने के बाहर लाकर सब्जी मंडी में घुमाया| पुलिस व सीओ से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई| कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया| दिनेश के अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने बताया की कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments