Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्वाट टीम प्रभारी सहित पांच को डीजीपी करेंगे सम्मानित

स्वाट टीम प्रभारी सहित पांच को डीजीपी करेंगे सम्मानित

फर्रुखाबाद:बीते कई वर्षो से जिले व कन्नौज जिले में पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे स्वाट टीम प्रभारी सहित पांच को डीजीपी द्वारा सम्मानित किया जायेगा| जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों में ख़ुशी की लहर है|
जनपद के स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित के साथ ही स्वाट टीम के सिपाही अनुराग सिंह,अजय तोमर व सिपाही
मिलाप सिंह,उपनिरीक्षक देवेश कुमार को 26 जनवरी को डीजीपी के द्वारा सम्मानित किया जाना है| इसका पत्र जिला पुलिस मुख्यालय पर आते ही ख़ुशी की लहर है| कुलदीप दीक्षित जनपद के कई थानों व चौकी पर चार्ज में रहे है| इसके बाद स्वाट टीम के प्रभारी बनाये गये थे| बाद में उनका कन्नौज स्वाट टीम प्रभारी के पद पर तबादला हो गया| कन्नौज में भी उन्होंने कई महीनों तक स्वाट टीम का चार्ज सम्भाला| इसके बाद उन्हें पुन: जिले में स्वाट टीम का चार्ज दिया गया| जनपद में हुए अपराधों के खुलासे में उनकी अहम भूमिका रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments