Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोटेदारों नें दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

कोटेदारों नें दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

फर्रुखाबाद:अपनी मांगों को लेकर बीते चार दिनों से हड़ताल कर रहे जिले के कोटेदारों ने सामूहिक इस्तीफा देनें की चेतावनी दी है| उन्होंने साफ़ कहा कि यदि मांगों पर विचार नही किया गया तो इसके लिए जल्द रणनीति बनायी जायेगी|
सातनपुर गल्ला मंडी में गेंहू क्रय केंद्र पर कोटेदारों को अधिकारीयों ने वार्ता के लिए बुलाया| आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी तकरीबन एक दर्जन से अधिक कोटेदारों के साथ वार्ता में पंहुचे| अधिकारीयों ने कहा की सभी कोटेदार गोदाम से राशन उठाकर अपनी दुकानों में रख लें वितरण ना करें| यह सुनकर कोटेदार भडक गये| अनिल तिवारी व विजाधर पुर के कोटेदार पुत्र नीलेंद्र दुबे ने कहा की गोदाम से राशन उठाने से वह फंस जायेंगे| इस लिए बिना प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के बाद किसी भी कीमत पर मामने वाले नही है| कोटेदारों की नोकझोंक भी हो गयी|
जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके ऊपर राशन उठाने का दबाब बनाया जा रहा है| यदि यही हाल रहा तो सभी कोटेदार सामूहिक इस्तीफा देंगे| काफी देर चली बातचीत के बाद वार्ता विफल हो गयी| इस दौरान रामनरेश तिवारी,सिया राम,राकेश राजन,शशिराम,विनोद सिंह,सत्यप्रकाश आदि कोटेदार रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments