Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद स्टेशन पर 2.29 करोंड के विकास कार्य का लोकार्पण

फर्रुखाबाद स्टेशन पर 2.29 करोंड के विकास कार्य का लोकार्पण

फर्रुखाबाद:फ़तेहगढ़,फर्रुखाबाद के साथ ही रुदायन रेलवे स्टेशन पर उच्चीकरण के साथ ही साथ पीपी शोल्टर के कार्य का लोकार्पण सांसद मुकेश राजपूत ने किया| उन्होंने कहा कि अभी आचार संहिता लगने तक केंद्र सरकार औरे भी बहुत विकास के वादे पूरे करेगी|
माँडल स्टेशन फर्रुखाबाद के मुख्य द्वारा के सामने (सरकुलेटिंग एरिया) में आयोजित किये गये कार्यक्रम का सांसद मुकेश राजपूत व पूर्वोत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबन्धक व परिचलन वीके के गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया| इसी दौरान फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या एक पर 5 बे पीपी शोल्टर व फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेटमफार्म संख्या एक व रुदायन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 का हाई लेबिल में उच्चीकरण के कार्य का लोकार्पण किया गया| कुल मिलाकर 2.29 करोंड रूपये का वजट मंजूर हुआ था|
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की केंद्र में जब से मोदी की सरकार आयी है उसी समय से रेलवे के लिए विकास का पिटारा खोल दिया गया है| रेलवे की आय भी बढ़ी है| उन्होंने कहा की जल्द ही सरकार द्वारा मंजूर किये गये शव-वे के निर्माण का भी शुभारम्भ कर दिया जायेगा| इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता,रुपेश गुप्ता,भाजयुमों जिलाध्यक्ष मयंक बुंदेला आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments