Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम के आदेश के बाद भी खुले रहे विधालय

डीएम के आदेश के बाद भी खुले रहे विधालय

फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी के सख्त आदेश के बाद भी नगर में कई विधालय खुले रहे| जेएनआई टीम के पंहुचने पर विधालय के प्रबन्धक अपनी सफाई पेश करते रहे|
डीएम के सख्त आदेश पर शीत लहर के चलते मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह ने आदेश जारी किये थे की कोई भी निजी व सरकारी विधालय 1 से कक्षा 8 तक के 23 जनवरी बुधवार को खुले नही रहेंगे| यदि कोई भी विधालय खुला तो कार्यवाही होगी| लेकिन इसके बाद भी नगर में कई विधालय खुले रहे| बातचीत करने पर बताया की उन्हें अवकाश की जानकारी नही है|
नगर के गंगा नगर कालोनी में डीडी मेमोरियल विधालय बुधवार को खुला था| जबकि विधालय ना खुलने का फरमान खुद डीएम ने जारी कराया था| विधालय के प्रबन्धक बीएसएन के जेई शशिभूषण दीक्षित ने बताया की उन्हें अवकाश की कोई जानकारी नही थी| उन्हें बीएसए की तरफ से कोई जानकारी नही मिली है| इस लिए विधालय खुला है| अन्य कई भी विधालय खुले थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments